फीचर्ड जम्मू कश्मीर

पाकिस्तानी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराया आइईडी लैस ड्रोन

IED-loaded drone shot down in J&K

जम्मू: जम्मू पुलिस ने गुरुवार देर रात अखनूर के कानाचक्क सेक्टर के गुड़ा पट्टन में आइईडी धमाका करने आए एक पाकिस्तानी हेक्साकाप्टर ड्रोन को मार गिराया। इस पाकिस्तानी ड्रोन में पांच किलोग्राम आइईडी बंधी हुई थी। साथ ही सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया, जो आज अभी जारी है।

जानकारी के अनुसार अखनूर के कानाचक्क सेक्टर के गुड़ा पट्टन इलाके में पुलिस ने देर रात एक ड्रोन उड़ता देखा। ड्रोन को उड़ता देख पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद ड्रोन जमीन पर गिर पड़ा। जमीन पर गिरने के बाद पुलिस को ड्रोन में पांच किलोग्राम की आईडी फिट होने के साथ कुछ अन्य गोला-बारूद भी बंधा हुआ दिखा।

यह भी पढ़ें- अमेजन-फ्लिपकार्ट के खिलाफ जांच रोकने का आदेश हाईकोर्ट में खारिज, कैट ने किया स्वागत

डीएसपी वरुण जंडियाल ने पुलिस द्वारा हेक्साकाप्टर मार गिराने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया जिस जगह पर देर रात को यह ड्रोन गिराया गया, वहां से सेना की अखनूर डिवीजन का मुख्यालय महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे हालात में इस ड्रोन को देखते ही सब इंस्पेक्टर ने उसे गोलीबारी कर मार गिरया।

बता दें कि पिछले काफी दिनों से जम्मू जिला के सीमांत इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। खुफिया एजेंसियां भी बार-बार बता रहीं थी कि आतंकी पाकिस्तानी सेना की मदद से जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों के साथ-साथ पुलिस जवानों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है।