मनोरंजन

Vikrant Massey की फिल्म 12वीं फेल का मुरीद हुआ ये अभिनेता, पोस्ट शेयर कर की तारीफ

vikrant
Vikrant Massey: बॉलीवुड के अभिनेता विक्रांत मैसी की मच अवेटेड फिल्म '12वीं फेल' बीते 27 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म में अभिनेता के किरदार और अभिनय को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। ये कहा जा सकता है कि इस फिल्म ने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीत लिया। इस लिस्ट में पाकिस्तान के अभिनेता '12वीं फेल' की सराहना की है।

बिलाल कुरैशी ने शेयर किया पोस्ट

पाकिस्तानी अभिनेता बिलाल कुरैशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म '12वीं फेल' की तारीफ की है। बिलाल कुरैशी ने लिखा कि, उन्होंने फिल्म देखी और उन्हें ये पसंद आई। अभिनेता ने आगे कहा कि, फिल्म मुझे बहुत पसंद आई। मुझे लगता है कि, हमें भी ऐसी फिल्में बनानी चाहिए। हमारे समाज की भलाई के लिए ये बहुत जरूरी विषय है।' आपको बता दें कि सिर्फ बिलाल ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों के कई कलाकारों ने विक्रांत मैसी की इस फिल्म और उनके किरदार की खूब तारीफ की है।

ओटीटी पर रिलीज हुई 12वीं फेल

12वीं फेल साल 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है, जो अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने समीक्षकों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया है। बड़े पर्दे पर इसकी भारी सफलता के बाद मेकर्स ने अब फिल्म को डिज्नी प्लस होस्टार पर रिलीज कर दिया है। ये भी पढ़ें: Bollywood Holi 2023: बॉलीवुड सितारों ने जमकर खेली होली,सनी लियोनी ने इस अंदाज में सेलिब्रेट फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है, इसकी कहानी अनुराग पाठक की किताब '12वीं फेल' पर आधारित है। अगर हम इसकी कहानी की बात करें तो ये आईपीएस मनोज शर्मा के संघर्ष, जिद, ईमानदारी, लगन, स्वाभिमान और अपार कठिनाइयों की। फिल्म में देश की शिक्षा व्यवस्था, लोगों की सोच और सिस्टम पर तंज करती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)