इस्लामाबादः पाकिस्तान के अशांत सीमावर्ती राज्य खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। इस मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी सैनिक भी शहीद हुए हैं। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तानी सेना के दो जवान शहीद हो गए। इसके अलावा जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी भी मारे गए हैं।
आईएसपीआर ने कहा कि गोलीबारी के दौरान गुलाम मुर्तजा और कांस्टेबल मुहम्मद अनवर ने आतंकवादियों से जमकर मुकाबला किया, लेकिन गोली लगने से दोनों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन पूर्व आईएसपीआर ने कहा था कि खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें..Gujarat: बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, 21 घंटे चले...
उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दोसाली इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आईएसपीआर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)