इस्लामाबादः पाकिस्तान में महंगाई लगातार बढ़ती जा रहा है, लेकिन दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान की हथियारों के प्रति भूख खत्म नहीं हो रही है। पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाले बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया। बाबर मिसाइल पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 900 किलोमीटर है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि, 'बाबर क्रूज मिसाइल 1बी' अपने पिछले मॉडल से दोगुनी दूरी तक मार कर सकेगा।
ये भी पढ़ें..भूजल प्रबंधन के लिए सिर्फ 19 राज्यों के पास है कानून : सीएजी
कितनी ताकतवर है बाबर
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बाबर मिसाइल का जमीन और समुद्र दोनों पर ही निशाना अचूक है। इससे पूर्व फरवरी में पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल का प्रशिक्षण लांच किया था। उस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक ही थी। बाबर क्रूज मिसाइल 1बी के परीक्षण को सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जकी मांज सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने देखा। राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की तारीफ की। इससे पहले अगस्त में पाकिस्तान ने मल्टी लांच राकेट प्रणाली फतह-1 का सफल परीक्षण किया था।
सेना ने कहा-
सेना के मुताबिक, स्ट्रैटेजिक प्लान डिवीजन के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल नदीम जकी मंज, राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक आयोग (NESCOM) के अध्यक्ष डॉ रजा समर, कमांडर आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्स कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद अली और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बाबर क्रूज मिसाइल 1बी का लॉन्च देखा। इसने कहा, स्ट्रैटेजिक प्लान डिवीजन के डायरेक्टर जनरल ने क्रूज मिसाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने पर वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि यह परीक्षण पाकिस्तान की सामरिक प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)