दुनिया

बलूचिस्तान में आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी, सात की मौत, एक गंभीर

gwadar-seven-lost-lives-attack

कराचीः पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के बंदरगाह शहर ग्वादर में गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में कम से कम सात श्रमिकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है।

जांच के दिए आदेश

ग्वादर पुलिस स्टेशन के SHO मोहसिन अली के अनुसार, सुरबंदर इलाके में ग्वादर फिश हार्बर के पास एक आवासीय क्वार्टर में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। मृतक और घायल लोग इलाके में एक नाई की दुकान में काम करते थे और पंजाब के खानेवाल जिले के रहने वाले थे। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि आतंकवादियों और उनके मददगारों को पकड़ने के लिए हर तरह की ताकत का इस्तेमाल किया जाएगा।

राज्य के गृह मंत्री मीर जिया उल्लाह लांगौ ने सात मजदूरों की हत्या को खुला आतंकवाद करार देते हुए जांच के आदेश दिये हैं। यह घटना बलूचिस्तान के नुश्की जिले में अज्ञात हमलावरों द्वारा अलग-अलग आतंकी घटनाओं में 11 लोगों की गोली मारकर हत्या करने के लगभग तीन सप्ताह बाद हुई है। मरने वालों में नौ लोग पंजाब के थे जिन्हें आतंकियों ने बस से उतारकर अपहरण कर लिया था। इसी तरह 20 मार्च को ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी पर बंदूकधारियों ने हमला कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः-Pilibhit Road Accident: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित डीसीएम पेड़ से टाकराई, 3 की मौत

8 हथियारबंद लोग बंदरगाह में दाखिल हुए थे

इससे पहले 20 मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट पर आतंकी हमले की खबर सामने आई थी। बताया जा रहा था कि आठ हथियारबंद आतंकी ग्वादर पोर्ट के अथॉरिटी कॉम्प्लेक्स में जबरन घुस गए। इसके बाद मौके पर उनके द्वारा गोलीबारी और बम विस्फोट किये गये। मकरान डिविजन के कमिश्नर सईद अहमद उमरानी ने बताया कि यह हमला प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने किया है। हमले में किसी स्थानीय हताहत की खबर नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)