इस्लामाबादः पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक सैन्य अड्डे पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में नौ जवानों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है। जवानों के अलावा मारे गए तीन लोग आतंकी बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Baluchistan) प्रांत के झोब स्थित सैन्य अड्डे पर बुधवार को भारी हमला हुआ। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (Tehreek-e-Jihad Pakistan) ने ली थी।
तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली हमले की जिम्मेदारी
तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (Tehreek-e-Jihad Pakistan) के प्रवक्ता मुल्ला कासिम ने एक बयान जारी कर झोब में हुए हमले की जिम्मेदारी ली। तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (Tehreek-e-Jihad Pakistan) के पांच आतंकियों ने भारी गोलीबारी कर झोब के सैन्य अड्डे पर कब्जा करने की कोशिश की। बताया गया कि हमले में कुछ अन्य आतंकी भी शामिल थे, लेकिन पहले चरण में सिर्फ तीन आतंकी ही सामने आए। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में नौ पाकिस्तानी सैनिक मारे गये। तीन हमलावर आतंकियों के मारे जाने की जानकारी भी सामने आई है। कम से कम 15 पाकिस्तानी सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
ये भी पढ़ें..Rahul Gandhi House: राहुल गांधी नए घर में जल्द होंगे शिफ्ट,...
वहीं, पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में कहा कि आतंकवादियों ने सुबह-सुबह हमला किया और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि यह सैन्य ऑपरेशन जारी है। अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि वह बलूचिस्तान (Baluchistan) में शांति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी हमले को नाकाम कर दिया जाएगा। इस घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों तरफ से जोरदार हमले किए जा रहे हैं। चारों तरफ तेज धमाकों की आवाज भी सुनाई दे रही है। कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें गोलियों से छलनी दीवार नजर आ रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)