फीचर्ड दुनिया

Pakistan: मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान आत्मघाती हमला, अफसर सहित 34 की मौत, कई घायल

pakistan police
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में ईद मिलाद उन-नबी के जुलूस पर बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी समेत 34 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। शुक्रवार को बलूचिस्तान के मस्तुंग में लोग ईद मिलाद-उन-नबी का जुलूस निकाल रहे थे।

धमाके के बाद दिखा खौफनाक मंजर

इसी बीच अल-फलाह मदीना मस्जिद के पास जुलूस के बीच में एक आत्मघाती हमलावर घुस आया और उसके साथ चल रहे पुलिस उपाधीक्षक नवाज गिश्कोरी की कार के पास बम विस्फोट कर दिया। धमाका इतना तेज था कि आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट होते ही भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और अफरा-तफरी में एक-दूसरे को कुचलने भी लगे। जुलूस की सुरक्षा में तैनात पुलिस उपाधीक्षक समेत 34 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारी मोहम्मद जावेद लेहरी ने इस धमाके को आत्मघाती हमला करार दिया है। यह भी पढ़ें-ट्रक के केबिन में घुसा अजगर, वाहन छोड़कर भागे ड्राइवर व क्लीनर, ऐसे हुआ रेस्क्यू

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कराची के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक खादिम हुसैन रिंद ने पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। उनके मुताबिक हादसे में 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाके के बाद पहुंचे राहतकर्मियों ने भयावह मंजर देखा। दूर-दूर तक लाशें पड़ी हुई थीं। जहां कुछ देर पहले धार्मिक नारे सुनाई दे रहे थे, वहां घायलों की चीखें गूंज रही थीं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आसपास के अस्पतालों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है। गंभीर रूप से घायलों को क्वेटा ले जाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, जब लोग मिलाद उन-नबी के लिए इकट्ठा हुए थे तभी जोरदार धमाका हुआ। घटना पर सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर मोहम्मद जावेद लेहरी ने कहा कि हमलावर डीएसपी की कार के पास खड़ा था और इसी दौरान उसने खुद को उड़ा लिया। लेहरी ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)