दुनिया

Pakistan: जेल की सजा काट रहे इमरान खान की बिगड़ी तबियत, सरकार ने बढ़ाईं सुविधाएं

imran-khan
imran-khan इस्लामाबादः भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तबीयत जेल में बिगड़ने लगी है। इमरान खान के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए पांच डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है, जिनमें से प्रत्येक को आठ घंटे की शिफ्ट में तैनात किया गया है। सरकार ने जेल में उनकी सुविधाएं बढ़ा दी हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में तीन साल जेल की सजा सुनाए जाने के बाद अटक जेल में बंद कर दिया गया है। पिछले दिनों उनकी पत्नी बुशरा बीबी ने पहले तो पाकिस्तान सरकार से शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर इमरान खान की जान को खतरा बताया। उन्होंने कहा था कि जेल में उनके पति की हालत बिगड़ रही है, जिससे उनकी सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने इमरान को जेल में जहर दिए जाने की भी आशंका जताई थी। इसके बाद पंजाब के आईजी जेल मियां फारूक नजीर ने अटक जेल का दौरा किया और उन्हें दी जा रही सुविधाओं को बढ़ाने का फैसला किया गया। बाद में मियां फारूक नजीर ने बताया कि इमरान खान ने जेल में उन्हें मिल रही सुविधाओं पर भी संतुष्टि जताई है। इमरान खान के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए पांच डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है, जिनमें से प्रत्येक को आठ घंटे की शिफ्ट में तैनात किया गया है। जेल अधिकारियों के मुताबिक, इमरान खान की बैरक के बाहर लगे सुरक्षा कैमरे को बदलने की भी समीक्षा की जा रही है। इमरान खान ने आरोप लगाया था कि कैमरे की वजह से उनकी निजता का उल्लंघन हो रहा है, क्योंकि उनके शौचालय की दीवार बहुत छोटी है और सुरक्षा कैमरे में जेल के अंदर की हर चीज दिखाई देती है। ये भी पढ़ें..China जाने वाले यात्रियों को अब नहीं कराना होगा कोविड टेस्ट,... इसके बाद इमरान खान की जेल की कोठरी में एक आधुनिक शौचालय बनाया गया है। इसके अलावा इमरान खान को जेल नियमों के मुताबिक गद्दा, तकिया, चादर, कुर्सी और कूलर भी दिया गया है। इनके अलावा इमरान खान को एक पंखा, प्रार्थना के लिए कमरा, पवित्र कुरान की प्रति और किताबों के साथ-साथ समाचार पत्र, खजूर, शहद, टिशू पेपर और इत्र भी दिया गया है। उन्हें विशेष भोजन भी दिया जा रहा है। इमरान को खाना परोसने से पहले एक विशेष टीम जांच करती है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)