खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक, अफगानिस्तान को 5 विकेट से धोया

Dubai:Pakistan's Fakhar Zaman and captain Babar Azam  during the Cricket Twenty20 World Cup match between Pakistan and Afghanistan in Dubai, UAE, Friday, Oct. 29, 2021..(PHOTO:IANS)

दुबईः पाकिस्तान ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये सुपर 12 मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। इसी जीत के साथ पाकिस्तान ने मौजूदा टी20 वल्र्ड कप में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है और वह ग्रुप 2 में पॉइंट टेबल में टॉप पर है। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी (32 बॉल पर 35 रन) और गुलबदीन नायब (25 बॉल पर 35 रन) की शानदारी पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने 20 ओवर में कुल 147/6 का स्कोर बनाया था।

ये भी पढ़ें...प्रदूषण का कहरः हाईकोर्ट ने काली पूजा और दीपावली के दौरान पटाखों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध

अफगानिस्तान के लिए नबी और नायब के अलावा नजीबुल्लाह जादरान (22) और करीम जनत (15) ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम 25 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान की झोली में एक-एक विकेट गये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरीं पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक अर्धशतक (47 बॉल में 51 रनों) की पारी खेली और पाकिस्तान को 19 ओवर में पांच विकेट लेकर लक्ष्य का पीछा करने में अहम योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए फखर जमां (30), आसिफ अली (25) ने भी अहम भूमिका निभाई, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 19वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)