नई दिल्लीः पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक के नापाक मंसूबों पर एक बार फिर इंडियन नेवी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पानी फेर दिया। एनसीबी ने शनिवार को भारतीय जल क्षेत्र से लगभग 2,500 किलो उच्च शुद्धता मेथम्फेटामाइन जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 12,000 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। साथ ही एनसीबी ने इस सिलसिले में एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है । यह बड़ी कामयाबी भारतीय नौसेना और एनसीबी की एक संयुक्त अभियान के दौरान मिली।
एनसीबी के मुताबिक, एक गुप्त सूचना मिलने के बाद भारतीय अधिकारी अलर्ट पर थे। इनपुट्स के आधार पर भारतीय नौसेना द्वारा एक जहाज की पहचान की गई और उसे रोका गया। टीम ने 'ऑपरेशन समुद्रगुप्त' के तहत ड्रग्स का परिवहन करने वाले एक 'मदर शिप' को रोका। इसके बाद संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा। ऑपरेशन का उद्देश्य अफगानिस्तान से उत्पन्न होने वाली ड्रग्स की समुद्री तस्करी का मुकाबला करना है। दक्षिणी मार्ग से ड्रग्स की तस्करी के संबंध में पिछले 18 महीनों में एनसीबी द्वारा यह तीसरी महत्वपूर्ण जब्ती है।
ये भी पढ़ें..कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर गहलोत बोले, जनता ने बता दिया हनुमान सबके हैं…
देश
फीचर्ड
दिल्ली
क्राइम