फीचर्ड टॉप न्यूज़ दुनिया

Pakistan Election 2024: पाकिस्तान का चौंकाने वाला चुनाव रुझान, नवाज की बढ़ी मुश्किलें

pakistan elections result 2024
Pakistan Election 2024, इस्लामाबादः पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान के बाद गुरुवार शाम से वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों से जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को थोड़ी राहत मिलने वाली है। 266 में से इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) समर्थित उम्मीदवार 154 सीटों पर आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझान के बाद इमरान खान के समर्थकों में खुशी की लहर है।

शुरुआती रुझानों में नवाज शरीफ को बड़ा झटका

रुझानों के मुताबिक पीटीआई पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। पाकिस्तान के चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि अगर अंत तक हालात ऐसे ही रहे तो देश में एक बार फिर बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो सकता है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) चार-चार सीटों पर आगे चल रहे हैं। ये भी पढ़ें..अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर, विरोध में उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल

पीटीआई 150 से ज्यादा सीटों पर आगे

पाकिस्तान चुनाव आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, चार सीटों पर आम चुनाव के नतीजे आ गए हैं और इनमें से दो सीटों पर नवाज शरीफ की पार्टी ने जीत हासिल की है, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। पीटीआई नेता बैरिस्टर गौहर अली खान ने दावा किया कि उनकी पार्टी 150 से अधिक नेशनल असेंबली (एनए) सीटों पर आगे चल रही है। ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, बैरिस्टर गोहर ने कहा कि पीटीआई "आज की शानदार जीत" के बाद केंद्र और खैबर-पख्तूनख्वा (केपी) में सरकार बनाएगी। शुरुआती रुझान के बाद इमरान खान के समर्थकों में खुशी की लहर है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)