दुनिया

Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़ा हादसा, बस के खाई में गिरने से 28 की मौत

pakistan-bus-accident

Pakistan Bus Accident, इस्लामाबादः पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भारी अनियंत्रित एक खाई में गिर गई। इस हादसे में करीब 28 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।  रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा वाशुक जिले में हुआ। बस ग्वादर से क्वेटा जा रही थी। इसी दौरान बस का एक टायर फट गया और अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।

Pakistan Bus Accident: मरने वालों का बढ़ सकता है आंकड़ा

हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए बसिमा सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। सूत्रों ने कहा, कुछ घायलों की हालत गंभीर है, इसलिए मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।" प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम शहबाज शरीफ घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं।

ये भी पढ़ेंः- Mizoram: पत्थर खदान ढहने से मरने वालों की संख्या हुई 20, कई लोगों की तलाश जारी

खराब सड़कों की वजह से होते रहते है हादसे 

प्रधानमंत्री शरीफ और सीएम बुगती ने अधिकारियों को घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया है। सीएम बुगती ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की। पाकिस्तान में सड़कों की हालत खराब होने से अक्सर हादसे होते रहते हैं। इसकी मुख्य वजह निवेश की कमी बताई जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)