दुनिया

Pakistan Blast: अतंक‍ियों ने बम से उड़ाई पुल‍िस वैन, 5 पुलिसकर्मियों की मौत, कई घायल

Pakistan Blast
Pakistan Blast, पेशावरः पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को आतंकियों ने एक पुलिस वैन को बम विस्फोट कर उड़ा दिया। इस धमाके में पाकिस्तान के 5 पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि 22 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, बाजौर जिले में वैन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से निशाना बनाया गया। इस धमाके के बाद बचाव दल के साथ पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि जवान जिले में पोलियो टीकाकरण टीमों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें निशाना बनाया गया। जिसके कारण पोलियो टीकाकरण अभियान स्थगित कर दिया गया। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन व व्यक्ति ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। ये भी पढ़ें..Bangladesh Election 2024: Sheikh Hasina ने लगातार 8वीं बार चुनाव जीत रचा इतिहास

केपी के सीएम ने जताया दुख

इस बीच, केपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरशद हुसैन शाह ने हमले की निंदा की और पुलिस कर्मियों की शहादत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने घायलों के स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसी कायरतापूर्ण घटनाओं से पुलिस का मनोबल नहीं गिरेगा। केपी पुलिस जनसेवा के लिए समर्पित है। हम उन पुलिस कर्मियों को सलाम करते हैं जो लोगों की सेवा करते हुए अपने जीवन का बलिदान देते हैं। मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद दी जायेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)