Pakistan, Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद इमरान खान को गुरुवार को 2 दिन के लिए राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो 'एनएबी' की हिरासत में भेज दिया गया है।
Pakistan: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले बिलावल भुट्टो को PPP ने बनाया PM पद का उम्मीदवार
इससे पहले दिन में विरोध प्रदर्शन करने में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के वकील और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक नेता को लाहौर कोर्ट के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में इमरान खान पर तोशाखाना नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। बता दें कि, पाकिस्तान के बड़े नेताओं को विदेश यात्रा के दौरान मिलने वाले उपहारों को तोशाखाना में रखा जाता है।
Pakistan: मियांवाली एयरबेस पर बड़ा आतंकी हमला, सेना के कई फाइटर प्लेन तबाह
इमरान खान का ये वकील उच्चतम न्यायालय के उस फैसले के खिलाफ वकीलों की हड़ताल में भाग ले रहा था। जिसमें 9 मई की हिंसा में कथित रूप से शामिल नागरिकों पर मुकदमा चलाने की सैन्य अदालतों को परमिशन दी गई है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वकील शेर अफजल मारवत को लोक व्यवस्था अध्यादेश के तहत गिरफ्तार किया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)