श्रीनगरः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। रविवार को जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर से पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर के तिथवाल में नियंत्रण रेखा (LOC) पर गोलियां चलाई और मोर्टार के गोले दागे । सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की चौकियों पर अकारण गोलियां चलाईं। हालांकि भारतीय सेना ने भी पाक को मुंह तोड़ जवाब दिया। 15 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही।
ये भी पढ़ें..महंगाई की मार, लगातार दूसरे दिन बढ़े डीजल के दाम, जानें पेट्रोल का भाव
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन का समुचित जवाब दिया गया। भारत की तरफ कोई हताहत नहीं हुआ। गौरतलब है कि संघर्ष विराम का उल्लंघन पाकिस्तान के नापाक मंसूबों के अनुरूप है, जिसका इस्तेमाल भारतीय सीमा में आतंकवादियों को धकेलने के लिए किया जाता है। हालांकि गोलाबारी में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गोलाबारी का बीएसएफ ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें कि भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा (एलओसी) पर पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है।
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ये कोई पहली बार नहीं जब पाक ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया हो,पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक साजिश रचता रहता है। हालांकि हर बार उसे भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। वहीं कश्मीर के बांदीपोरा जिले के वत्निरा इलाके में रविवार को ही सेना ने दो आतंकवादियों मार गिराया था। आतंकियों के पास हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)