मेलबर्नः टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन ही बना पाई। इसी के साथ इंग्लैंड को 138 रन का लक्ष्य मिली है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही।
पाकिस्तान के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए । शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी है इस लक्ष्य को हासिल करने की।
ये भी पढ़ें..कमरे की सफाई कराने के बहाने 10वीं की छात्रा का यौन उत्पीड़न, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार
बता दें कि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को जबकि इंग्लैंड ने भारत को मात दी। दोनों टीमों की नजरें दूसरी बार चैंपियन बनने पर है। पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 का वर्ल्ड कप जीता था जबकि इंग्लैंड ने ठीक उसके एक साल बाद यानी 2010 में यह उलब्धि हासिल की थी। इंग्लैंड को हराने के लिए पाकिस्तान को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा, क्योंकि अभी तक दोनों टीमें टी20 विश्व कप में दो बार भिड़ी हैं जहां दोनों बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ने पिछले कुछ महीनों में काफी टी20 क्रिकेट खेली है। सितंबर और अक्टूबर में, इंग्लैंड ने लाहौर और कराची में सात मैचों की टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान को 4-3 से हराया। विश्व कप से पहले, वे ब्रिस्बेन में बारिश से प्रभावित अभ्यास मैच में खेले, जिसमें इंग्लैंड ने छह विकेट से जीत हासिल की।
उम्मीद है कि एमसीजी पर पाकिस्तानी प्रशंसकों का दबदबा होगा, जो 1992 की पुनरावृत्ति में बाबर आजम की टीम को चैंपियन बनाने के लिए ‘कुदरत के निजाम’ से दुआ कर रहे होंगे। लेकिन इंग्लैंड, जिसने भारत-पाकिस्तान के सपने के फाइनल को चकनाचूर कर दिया। इंग्लैंड के पास एडीलेड की तरह अपनी स्थिति को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के लिए अन्य योजनाएं हो सकती हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टाइमल मिल्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और एलेक्स हेल्स।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद हारिस, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी और शान मसूद।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)