कांकेर (Chhattisgarh): जिले के बांदे विकासखंड में पिछले तीन दिनों से धान खरीदी बंद है। प्रबंधन ने दीवार पर नोटिस चिपका दिया और जगह की कमी का हवाला देकर क्रय केंद्र बंद कर दिया। पिछले दो माह में अब तक 50 फीसदी ही धान की खरीद हो पायी है। ऐसे में अब सिर्फ एक माह का समय और बचा है, जिसमें क्रय केंद्रों पर धान की खरीद होना असंभव लग रहा है।
धान का परिवहन नहीं होने से उपार्जन केंद्रों में धान के छल्लों का अंबार लगा हुआ है। प्रशासन अब भी इसका परिवहन कराने में विफल साबित हो रहा है, जबकि धान खरीद की विज्ञप्ति जारी हुए दो माह बीत चुके हैं। बांदे विकासखंड के 08 खरीदी केंद्रों में ताले लटके नजर आ रहे हैं। खरीदी केंद्र की दीवार पर नोटिस चिपका दिया गया है, जिसमें साफ लिखा है कि धान परिवहन नहीं होने के कारण खरीदी केंद्र में जगह नहीं है, इसलिए खरीद केंद्र बंद किए जा रहे हैं, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 12 मरीज, 1 की मौत