फीचर्ड दिल्ली राजनीति

राहुल की सांसदी जाने पर सड़क से सदन तक संग्राम, संसद में काले कपड़े पहनकर विपक्ष का प्रदर्शन

opposition-black-dress-protest-1
opposition-black-dress-protest नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस का सियासी संग्राम जारी है। कांग्रेस नेता देशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहें हैं। पार्टी हर मोर्चे पर भारी नाराजगी प्रकट कर रही है। कांग्रेस ने रविवार को जहां सत्याग्रह तो वहीं सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम विपक्ष के सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे। कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। जिनका सोनिया गांधी ने भी साथ दिया। सोनिया गांधी भी काले बॉर्डर की साड़ी पहनकर सदन पहुंचीं। वहीं सदन शुरू होते ही अडानी और राहुल के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद बाद दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया। ये भी पढ़ें..अडानी मुद्दे पर एकजुट हुआ विपक्ष… काले कपड़े पहनकर गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक सांसदों का पैदल मार्च मल्लिकार्जुन खड़गे बुलाई विपक्ष की बैठक इस बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उनके कक्ष में बुलाई गई बैठक में विपक्षी सदस्यों ने भाग लिया और सदन में एक संयुक्त रणनीति पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में कांग्रेस, सपा, जदयू,टीएमसी,आप, आरजेडी, एनसीपी, डीएमके,सीपीआई, एमडीएमके, केसी, बीआरएस, सीपीएम, आरएसपी, जम्मू कश्मीर एनसी, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद शामिल हुए। यह बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में हुई। इस बैठक में अधिकतर नेता काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे। opposition-black-dress-protest उधर कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है और राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने हिंडनबर्ग मामले में निलंबन नोटिस और राजनीतिक नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को लोकसभा में एक स्थगन नोटिस पेश किया, जिसमें कहा गया यह सदन राहुल गांधी की अयोग्यता पर चर्चा करने के लिए शून्यकाल और दिन के अन्य कार्यों को स्थगित करता है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, यह बात आज हर जगह पहुंच गई है कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी की सदस्यता इसलिए खत्म की है जिससे वह अपने दोस्त अडानी को बचा सकें। हमारी पार्टी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर आरोप लगाए गए, लेकिन उन्हें एक बार भी सदन में बोलने नहीं दिया गया। 17 विपक्षी दलों ने काले कपड़े पहनकर किया मार्च इसके अलावा अडानी मुद्दे को लेकर कांग्रेस समेत करीब 17 विपक्षी दलों के सांसदों ने काले कपड़े पहनकर संसद में गांधी प्रतिमा के पास से विजय चौक तक मार्च करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम 18 राजनीतिक पार्टी मिलकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग कर रहे हैं। इससे सच्चाई सामने आएगी और लोगों को पता चलेगा कि हम यह मांग क्यों कर रहे हैं। वहीं संसद की रणनीति को लेकर खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण,अनुराग ठाकुर, प्रह्लाद जोशी समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)