प्रदेश बिहार फीचर्ड क्राइम

छीनाझपटी का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत, जानें पूरा मामला

fire

मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिले में एक युवक को छीनाझपटी का विरोध करने की कीमत अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी। जहां बदमाशों ने युवक को जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक, नया टोला फुलका निवासी 34 वर्षीय रवि कुमार टाटानगर में रहकर काम करता था। मंगलवार को वह टाटा से ट्रेन से वापस लौटा था। धरहरा स्टेशन उतरने के बाद दशरथपुर होकर पैदल ही अपने घर जा रहा था।

बताया जाता है कि दशरथपुर के पास अज्ञात बदमाशों ने रवि के साथ छीनाझपटी करने लगे, जिसका रवि ने विरोध किया। विरोध से गुस्साए बदमाशों ने रवि के शरीर पर पेट्रोल उड़ेल दिया और जिंदा जला दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद धरहरा आरपीएफ ने घायल अवस्था में रवि को इलाज के लिए धरहरा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए जहां से उसे मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..ISSF World Cup: यूपी के मैराज खान ने रचा इतिहास, स्कीट...

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रवि ने मौत से पहले दिए गए अपने बयान में घटना का कारण छीनाझपटी का विरोध बताया है। चिकित्सकों ने बताया कि 90 प्रतिशत जल जाने के कारण इलाज के दौरान रवि की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रवि के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…