Operation Ajay- नई दिल्लीः हHamas-Israel war: इस महीने की 7 तारीख को फिलिस्तीन के कुख्यात आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर किए गए अकारण हवाई हमले के बाद गाजा पट्टी में मरघट जैसा सन्नाटा है। हर तरफ बारूद की गंध है। आकाश में चील और गिद्ध मंडरा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में इजराइली सेना ने मोर्चा खोल दिया है।
‘ऑपरेशन अजय’ के तहत दूसरा जत्था पहुंचा भारत
उधर, हमास-इजराइल के बीच जारी जंग में फंसे देश के नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत सरकार के ‘ऑपरेशन अजय’ ने उदास चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। इस बीच 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी फ्लाइट शनिवार सुबह नई दिल्ली पहुंच गई। जहां सुरक्षित भारत लौटे लोगों के एयरपोर्ट पहुंचने पर खुद विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने स्वागत किया। शुक्रवार रात 11ः02 बजे इजराइल की राजधानी तेल अवीव से भारतीयों के दूसरे दल को लेकर विमान ने उड़ान भरी। 235 लोगों के इस दल में दो शिशु भी हैं। यह विमान आज सुबह नई दिल्ली पहुंचा। ये भी पढ़ें..Hamas-Israel war: इजराइली टैंकों की दहाड़ से गाजा पट्टी में छाया सन्नाटा, हमास के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन इससे पहले भारतीय नागरिकों को लेकर इजराइल से पहली उड़ान शुक्रवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित लाया गया है। वहीं युद्धग्रस्त इलाके से सुरक्षित भारत लौटे लोगों के एयरपोर्ट पहुंचने पर खुद केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार किसी भी भारतीय को कभी नहीं छोड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी टीम के आभारी हैं। उन्होंने विदेश मंत्रालय और एयर इंडिया की इस फ्लाइट के क्रू के प्रति भी आभार व्यक्त किया। इजराइल से लौटीं सीमा बलसारा ने कहा कि वह एयर इंडिया की ओर से तेल अवीव में एयरपोर्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थीं। वह पिछले 10 महीने से वहीं थीं। हमें वहां से निकाला गया। पिछले 4-5 दिनों से वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हमने उस स्थिति का सामना किया। उनका परिवार भारत में ही रहता है।#OperationAjay continues to bring citizens home. 2nd flight carrying 235 citizens arrives in New Delhi. MoS @RanjanRajkuma11 received the citizens at the airport. pic.twitter.com/W3ItmHgwf3
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) October 14, 2023