
चर्चा है कि सुभासपा अध्यक्ष को जल्द ही योगी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है। ओमप्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान राजभर और भर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए राज्य की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का भी अनुरोध किया। इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री से अक्टूबर में आज़मगढ़ में प्रधानमंत्री की रैली कराने के संबंध में चर्चा की। साथ ही सात अक्टूबर को सुभासपा के स्थापना दिवस पर पटना में आयोजित रैली में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आमंत्रित भी किया। ये भी पढ़ें..मणिपुर मामले पर भड़के अखिलेश, बोले-भाजपा की ओर देखने से पहले...NDA में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाक़ात हुई।
चर्चा के दौरान भर/राजभर जाती को अनुसूचित जनजाति का दर्जा( इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश का पालन) के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने… pic.twitter.com/rLA3cllbUw — Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) July 21, 2023