
सुभासपा अध्यक्ष ने अपने एक बयान में मायावती (Mayawati) को कुशल प्रशासक बताया। ओपी राजभर ने कहा कि मायावती (Mayawati)और उनकी पार्टी का 13 प्रांतों में जनाधार है और वे देश में एक बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष को मायावती (Mayawati)को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाकर उन्हें मना लेना चाहिए। ये भी पढ़ें..PM Modi ने मंत्रिपरिषद की बैठक में बताया भारत कैसे बनेगा... जब तक उन्हें अपने साथ नहीं लेते, चाहे ममता बनर्जी हों, केसीआर हों, या लालू यादव हों या यहां (यूपी) कोई भी आए। यूपी में कोई मतलब नहीं है।’ राजभर ने आगे कहा कि इसका मतलब पश्चिम में जयंत चौधरी, पूर्व में ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) और पूरे प्रदेश में 80 फीसदी लोकसभा सीटों का मतलब बसपा (BSP) है। इन तीनों के बिना विपक्षी एकता बेकार है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)अगर अखिलेश यादव को चुनाव जीतना है तो जयंत चौधरी,ओम प्रकाश राजभर और मायावती को साथ लेकर लड़ेंगे तभी सफलता मिलेगी वरना नहीं मिलेगी। अकेले सपा का बीजेपी से कोई मुकाबला नहीं है: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, लखनऊ pic.twitter.com/vS9Y3gJXzP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023