बिहार फीचर्ड

सिपाही भर्ती परीक्षाः पूरी हुईं तैयारियां, सेटिंग कराने वालों पर लिया जाएगा एक्शन

onstable-recruitment-exam-preparations-completed
  बेगूसराय: केंद्रीय चयन परिषद ने सिपाही भर्ती के लिए एक अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। बेगूसराय में नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां रविवार को दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार सिपाही भर्ती परीक्षा से तीन दिन पहले ही बेगूसराय और सहरसा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से चोरी करने वाले गिरोह की गिरफ्तारी से प्रशासन अलर्ट मोड में है। सभी केंद्रों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जो सेटिंग करने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर रखेंगे और उन्हें गिरफ्तार करेंगे। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले पुलिस ने छौड़ाही के डीही गांव में छापेमारी कर 136 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड के साथ बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किये थे। उक्त एडमिट कार्ड जिले के सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारियों को उपलब्ध करा दिया गया है। अगर इस 136 एडमिट कार्ड से संबंधित अभ्यर्थी परीक्षा देने आते हैं तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया जायेगा, इसके लिए विशेष निर्देश दिये गये हैं। डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) द्वारा जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र बल एवं अन्य इकाइयों के लिए नौ केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जानी है। एमआरजेडी कॉलेज, बीपी स्कूल, जेके स्कूल, एसके महिला कॉलेज, उमर गर्ल्स हाई स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय असुरारी, आरबीएस उच्च विद्यालय हरिपुर एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह भी पढ़ेंः-Aditya-L1 Mission: अंतरिक्ष यान ने पृथ्वी से की 9.2 लाख KM से अधिक की दूरी तय परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को हर हाल में एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। बायोमेट्रिक उपस्थिति और फोटोग्राफी और पहचान पत्र सत्यापन के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। सभी केंद्रों पर जैमर लगा दिये गये हैं। परीक्षा केंद्र की लगातार वीडियोग्राफी होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)