फीचर्ड मनोरंजन

दीपिका चिखलिया को ऑनस्क्रीन देवर ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश

deepika-min

मुंबईः रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर और दीपिका चिखलिया के ऑनस्क्रीन देवर सुनील लहरी ने दीपिका चिखलिया को जन्मदिन पर बड़े प्यारे अंदाज में विश किया। सुनील लहरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दीपिका चिखलिया की दो तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने दीपिका को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा - दीपिका जी (मां सीता) को उनके जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं और बधाई, भगवान आपको खुश, सुखी और स्वस्थ रखे।

सुनील लहरी की इस पोस्ट के जरिये फैंस एवं सेलिब्रिटी दीपिका चिखलिया को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। दीपिका चिखलिया छोटे पर्दे के साथ -साथ बड़े पर्दे की कई फिल्मों में भी अभिनय करती नजर आ चुकी हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रामानंद सागर की रामायण से। इस धारावाहिक में सीता के किरदार में उनके शानदार अभिनय को हर किसी ने पसंद किया और घर-घर में उन्हें देवी की तरह पूजा जाने लगा।

ये भी पढ़ें..अब खुले व बंद स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता खत्म, इस...

दीपिका चिखलिया ने हिंदी के साथ-साथ तमिल, बंगाली, गुजराती आदि भाषाओँ की फिल्मों में भी अभिनय किया है। दीपिका चिखलिया की प्रमुख फिल्मों में भगवान दादा, घर संसार, घर का चिराग, खुदाई, गालिब, बाला आदि शामिल हैं। दीपिका चिखलिया की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने श्रृंगार बिंदी एवं काजल के मालिक हेमंत टोपीवाला से शादी की है। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां निधि और जूही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)