फीचर्ड जम्मू कश्मीर

सोपोर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, इलाके में इंटरनेट सेवा बंद

Border Security Force (BSF) personnel take position during the patrolling at Indian Pakistan international border

श्रीनगरः सोपोर के पीठसीर इलाके में सोमवार देर रात से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया है। अभी भी एक से दो आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिसे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।

ये भी पढ़ें..श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर का शीर्ष कमांडर सहित 2 आतंकी ढेर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने सोपोर के पीठसीर इलाके में देर रात को तलाशी अभियान शुरु किया। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

पूरी रात होती रही गोलीबारी

वहीं रात को अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार न हो जाएं इसीलिए लाइट व्यवस्था के साथ सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ियां बुला ली गई। पूरी रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी होती रही। मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। अभी भी एक से दो आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिसे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि आतंकियों को हथियार डालने का पूरा मौका दिया गया था। फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)