गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की जनता के प्रबल समर्थन और आशीर्वाद से जब 4 जून को लोकसभा चुनाव के विभिन्न चरणों में हुए मतदान का परिणाम आएगा तो एक बार फिर मोदी सरकार भारी बहुमत से बननी तय है। जनता ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया है और भारतीय जनता पार्टी को भरपूर आशीर्वाद दिया है।
पूर्वी यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग
शनिवार सुबह लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 का अंतिम चरण आज देश के 8 राज्यों की 57 सीटों पर हो रहा है। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की 13 सीटों महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, घोसी, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर पर भी आज वोट डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई महीने से अधिक समय से देश के अंदर आम लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने मुद्दे जनता के सामने रखे हैं। अपनी सरकारों के काम और उपलब्धियों को रखा है।
भारी बहुमत से बनेगी सरकार
देश में नई सरकार बनाने के लिए मतदाताओं ने सभी राजनीतिक दलों का उनके शासन और कुछ दलों की पिछली सरकारों की उपलब्धियों को देखते हुए मूल्यांकन किया है। देश में मिले समर्थन को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि 4 जून को जब जनता का फैसला आएगा तो आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, विरासत और विकास, गरीबों के प्रति संवेदना और युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करने वाले लोगों, दलों और सरकारों को जनता का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है। लोगों को यह सुखद अनुभूति होगी कि मोदी जी एक बार फिर देश में भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और उत्तर प्रदेश पूरी मजबूती के साथ इसमें अपनी भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ेंः-अंतिम चरण में UP की 13 सीटों पर वोटिंग जारी, CM योगी-अनुप्रिया पटेल समेत दिग्गजों ने किया मतदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों ने 10 वर्षों में बदलते भारत और पिछले 7 वर्षों में डबल इंजन की सरकार में नए उत्तर प्रदेश को देखा है। युवाओं, किसानों, व्यापारियों, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के लिए सुरक्षा, सम्मान और विकास की भावना के साथ मोदी जी के नेतृत्व में जो कार्य हुए हैं, उन्हें पूरे प्रदेश और देश में मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की जनता का आशीर्वाद मिला है और मिल रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)