प्रदेश बिहार

वेलेंटाइन डे पर लोगों ने किया भारतीय संस्कृति का दिव्य दर्शन, मनाया मातृ-पितृ पूजन

On Valentine's Day, people had divine vision of Indian culture
On-Valentine-Day, people-had-divine vision-Indian-culture   भागलपुरः वैलेंटाइन डे के मौके पर मंगलवार को जहां विभिन्न जगहों पर युवाओं द्वारा प्यार मोहब्बत के इजहार किए जा रहे हैं, वहीं बिहार के अंग प्रदेश भागलपुर के लाजपत पार्क में जागृत युवा समिति के तत्वावधान में उत्तर तोताद्री मठ अयोध्या के उत्तराधिकारी सह श्रीशिवशक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के पावन सानिध्य में भागलपुर स्थित लाजपत पार्क मैदान में सामूहिक मातृ-पितृ पूजन, बुजुर्गो का पूजन व सम्मान, दिव्य वेश भूषा प्रतियोगिता, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, गदा पूजन एवं आकर्षक झांकी के साथ-साथ प्रख्यात कलाकारों द्वारा भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आयोजन समिति के संरक्षक मथुरा प्रसाद दूबे, गीतकार राजकुमार, प्रमुख भजन सम्राट हिमांशु मोहन मिश्रा दीपक, डा प्रीति शेखर, रोहित पांडे, श्वेता सुमन इत्यादि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर ही परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कार्यक्रम का उद्देश्य और इसकी सार्थकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के दिन 14 फरवरी को लोग सेंट वेलेंटाइन के शहादत दिवस पर वेलेंटाइन डे मनाते हैं। जो पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से यह दिवस विकृत होते होते प्यार मोहब्बत के इजहार का दिवस हो गया है। इसलिए आज के दिवस को जो भारतीय सभ्यता संस्कृति से जुड़े हुए लोग हैं, सब ने मिलकर इस विकृति को दूर करने के लिए भारतीय सभ्यता संस्कृति की अनुकृति और प्रवृत्ति को आगे बढ़ाने को लेकर जागृत युवा समिति के तत्वावधान में इस दिन को मातृ पितृ पूजन दिवस समारोह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।यह र्यक्रम देश भर के विभिन्न हिस्सों में भी मनाया जाता है। भागलपुर में भी जागृत युवा समिति द्वारा मनाया जाने वाला आठवां समारोह है। जिसमें काफी उत्साह के साथ बच्चे, युवा, महिला, पुरुष, बुजुर्ग शामिल होते आ रहे हैं। यहां आयोजित समारोह में भारतीय संस्कृति का दिव्य दर्शन होता है। लोगों को अदभुत आनंद की अनुभूति होती है। जहां मौके पर भजन सम्राट हिमांशु मोहन मिश्रा दीपक जी द्वारा श्रीगणेश वंदना, हनुमान चालीसा पाठ इत्यादि की प्रस्तुति की गई। आकाशवाणी भागलपुर के बिरजू भैया और बलवीर सिंह बग्गा ने भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)