प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

मंगलवार को पीएम मोदी कानपुर को देंगे मेट्रो ट्रेन का नायाब तोहफा, सीएम योगी भी रहेंगे उपस्थित

Prime minister Narendra Modi Speaking at the launch of the Saryu Nahar National Project.

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक नगरी कानपुर को अब तक का सबसे बड़ा और नायाब तोहफा देने जा रहे हैं। मंगलवार (28 दिसंबर) को कानपुर आ रहे मोदी शहर के लोगों को सुलभ और स्मार्ट परिवहन की सुविधा देंगे। गंगा नदी के किनारे बसे इस महानगर में मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे। आईआईटी कानपुर से मोती झील तक नौ किलोमीटर लंबे खंड का निरीक्षण करने के साथ-साथ मेट्रो ट्रेन से सफर भी करेंगे। इस मौके पर मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के शहरों को सुपरफास्ट परिवहन सेवा देने की सोच के अनुसार अब कानपुर महानगर भी तेज गति से दौड़ेगा। इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी। शहर के लोगों को सुलभ, प्रदूषणमुक्त सफर की सुविधा मिलेगी। औद्योगिक गतिविधियां भी तेजी से बढ़ेंगी। शहरों में गतिशीलता में सुधार करने के साथ-साथ शहरी जनजीवन को और अधिक स्मार्ट बनाने पर हमेशा से फोकस करते चले आए प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास कानपुर शहर में लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएंगे। कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के आईआईटी कानपुर से मोती झील तक नौ किलोमीटर लंबे खंड का प्रधानमंत्री मोदी निरीक्षण करेंगे और आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी करेंगे। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है और इसे 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-31 दिसंबर तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्यः CMO

1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाये गये बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना का भी प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करेंगे। 356 किलोमीटर लंबी इस परियोजना की क्षमता लगभग 3.45 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी। मंगलवार को कानपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस दौरान वे सभी छात्रों को पहली बार राष्ट्रीय ब्लॉकचेन परियोजना के तहत संस्थान में विकसित की गई डिजिटल डिग्रियां प्रदान करेंगे। इन डिजिटल डिग्रियों की खासियत यह है कि यह विश्व स्तर पर सत्यापित की जा सकेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)