फीचर्ड आस्था

मौनी अमावस्या के दिन स्नान-दान से मिलता है अक्षय पुण्य, जानें शुभ मुहूर्त

amavasya

नई दिल्लीः हिंदू धर्म में माघ माह में स्नान-दान का विशेष महत्व होता है। इस माह में पवित्र नदियों में स्नान करने पुण्य की प्राप्ति होती है। माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मौनी अमावस्या के रूप में मनाया जाता है। मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करने की परंपरा है। इस दिन दान आदि करने से पितरों को भी शांति मिलती है। साथ ही पितृ दोष से भी मुक्ति मिलती है। इस साल मौनी अमावस्या एक फरवरी (मंगलवार) को मनायी जाएगी।

मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त
अमावस्या तिथि 31 जनवरी दिन सोमवार को दोपहर 1.15 बजे शुरू हो जाएगी, जो मंगलवार सुबह 11.16 बजे तक रहेगी।

यह भी पढ़ेः लगातार ऊपर जा रहा कोरोना से मौत के आंकड़ा, संक्रमण में आयी कमी

मौनी अमावस्या के दिन स्नान-दान के नियम
मौनी अमावस्या के दिन मौन रहकर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करना बेहद शुभ फलदायी माना जाता है। यदि गंगा नदी में स्नान करना संभव न हो तो घर पर ही स्नान करें और नहाने के जल में गंगा जल जरूर मिला लें। स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर भगवान सूर्य और विष्णु के मंत्रों का जाप करें और तांबे के लोटे में गंगा जल और काला तिल डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें। स्नान के बाद अपनी क्षमतानुसार दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)