मुंबईः फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने इस साल 24 अगस्त को अपनी पत्नी पोनी वर्मा के साथ शादी की ग्यारहवीं सालगिरह मनाई। पोनी वर्मा प्रकाश राज की दूसरी पत्नी है। शादी की ग्यारहवीं सालगिरह पर प्रकाश राज और पोनी ने दोबारा शादी रचाई है और यह उन्होंने अपने बेटे वेदांत के लिए किया है। दरअसल, प्रकाश और पोनी का बेटा वेदांत अपने पेरेंट्स को शादी करते हुए देखना चाहता था, इसलिए अपनी 11 वीं शादी की सालगिरह पर वो दोबारा शादी के बंधन में बंध गए।
इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें अभिनेता ने सोशल मीडिया पर साझा भी की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रकाश ने लिखा-आज रात हम दोनों ने फिर से शादी कर ली। क्योंकि हमारा बेटा हमारी शादी देखना चाहता था। फैमिली मोमेंट्स! इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में प्रकाश अपनी पत्नी पोनी को पत्नी को घुटनों पर बैठ रिंग पहनाते दिख रहे हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में दोनों लिप किस करते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें-एलन मस्क ने खुद माना, अच्छा नहीं है टेस्ला का फुल...
प्रकाश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर प्रकाश राज और उनकी पहली पत्नी ललिता कुमारी से पैदा हुईं दोनों बेटियां मेघना और पूजा भी मौजूद थीं।
We got married again tonight..because our son #vedhant wanted to witness it ???. Family moments #bliss pic.twitter.com/Vl29VlDQb4
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 24, 2021
प्रकाश राज और पोनी वर्मा की दोबारा शादी की तस्वीरें जहां फैंस के बीच पसंद की जा रही है, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)