प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा-मांगों उसी से जो दे खुशी से

omprakash-min

आजमगढ़ः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को जिले में अपने कार्यकर्ताओं संग लोकसभा उपचुनाव को लेकर बैठक की। इस दौरान सपा से विधान परिषद के लिए घोषित प्रत्याशियों में भागीदारी न मिलने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मांगों उसी से जो दे दे खुशी से। उन्होंने कहा कि कोई जरूरी नहीं है कि हमारे कार्यकर्ता एमएलसी बनकर ही लड़ेगें बल्कि इनके पास वह ताकत है कि वह आसमान को भी झुका सकते हैं। महान दल के गठबंधन से अलग होने पर ओमप्रकाश ने कहा कि वे अभी नाराज हैं कल फिर आ जायेगें। ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया कि उनकी पार्टी आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बढ़चढ़कर समाजवादी पार्टी के साथ है।

उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को एमएलसी बनाने के सवाल पर कहा कि वे बड़े और अनुभवी नेता है। नगर के एक होटल में आयोजित सभागार में सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उपचुनाव को लेकर बैठक ली। बैठक के बीच ही समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव सपा विधायकों के साथ पहुंचे, जहां सुभासपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान विधान परिषद के लिए घोषित प्रत्याशियों में भागीदारी न मिलने के सवाल ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि एमएलसी के लिए 31 विधायक चाहिए जबकि उनके पास मात्र 6 विधायक है। हम अभी उस लायक बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि खुद को कर बुलंद इतना, कि खुदा खुद बंदे से पूछे कि बता तेरी रजा क्या है। अभी वह इसी मुहिम में लगे है। अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के बाद भी कम सीटों पर जीत हासिल करने वाली राष्ट्रीय लोकदल को एमएलसी का टिकट मिलने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि भाजपा ने 273 सीटों पर विजय पाई है। उसमें जितने भी पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक नेता है उन पर अकेले ओमप्रकाश राजभर भारी है, तो हमें कोई जरूरत नहीं है। हमारे ये कार्यकर्ता एक से एक बारूद है। कोई जरूरी नहीं है कि ये एमएलसी बनकर ही लड़ेगें। इनमें इतनी ऊर्जा है कि ये आसमान को भी झुकाने की हैसियत रखते है।

ये भी पढ़ें..जिस मंच पर गाने के बाद हुई KK की मौत, उसी...

ओपी राजभर ने कहा कि आजमगढ़ में उपचुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ है। लोकसभा की पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। पार्टी करीब डेढ़ लाख वोट अकेले पोल करायेगी। यह कूबत भाजपा ने करके दिखया है तब बोल रहे है। एमएलसी चुनाव में क्रास वोटिंग के सवाल पर ओपी राजभर बोले कि उन्होंने ऐसा कभी कुछ नहीं कहा। हमने कहा था समाजवादी पार्टी गठबंधन में है, अखिलेश यादव जिसको प्रत्याशी बना देगें हम लोग उस पर मुहर लगा देगें। स्वामी प्रसाद मौर्य को विधानपरिषद भेज जाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े और अनुभवी नेता है। सदन में रहेगें तो जैसे हम विधानसभा में बोलेगें वैसे स्वामी प्रसाद मौर्य विधान परिषद में बोलेगें।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…