आजमगढ़ में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, घर के बाहर सो रहे वृद्ध दंपती की हत्या
Published at 26 Jun, 2023 Updated at 26 Jun, 2023
आजमगढ़ः जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत परसहां गांव में घर के बाहर सो रहे वृद्ध दंपती के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी गयी। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही आईजी और एसपी फॉरेंसिक, सर्विलांस, एसओजी और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पुलिस ने संपत्ति को लेकर दंपती की हत्या की आशंका जताते हुए जांच शुरू कर दी है।
जांच के बाद एसपी अनुराग आर्य ने दावा किया कि प्रारंभिक जांच में दंपती की हत्या संपत्ति को लेकर की गई है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा गांव में विश्वनाथ सोनकर (82) अपनी पत्नी संतरी (80) के साथ रहते थे। रोज की तरह रविवार को खाना खाने के बाद गर्मी के कारण पति-पत्नी घर के बाहर अपने बिस्तर पर सो गये। देर रात अज्ञात हमलावरों ने उसके सिर पर भारी वस्तु से वार कर निर्मम हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें..लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा का बड़ा ऐलान, ऐसे लोगों को...
सुबह जब लोग उसके घर के सामने से गुजरे तो लहूलुहान हालत में शव देखकर स्त्ब्ध रह गये। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र लाल, फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड आदि टीमों के साथ मौके पर पहुंच गये। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दंपती के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई है। घर में सामान पूरी तरह सुरक्षित है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि संपत्ति विवाद के चलते दंपती की हत्या की गयी है।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)