नई दिल्लीः आज से श्रावण मास की शुरूआत हो गयी है और 26 जुलाई को इस पावन माह का पहला सोमवार पड़ रहा है। ऐसे में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आज भक्त उन्हें पंचामृत अर्पित करते हैं। पंचामृत का अर्थ होता है ‘पांच अमृत’। जानें पंचामृत बनाने की विधि।
पंचामृत के लिए सामग्री गाय का दूध दो गिलास दही कप शहद दो चम्मच चीनी चार चम्मच घी 1 चम्मच मखाने 15-20 किशमिश 10-15 सूखा नारियल बारीक कटा हुआ तुलसी के पत्ते दो बारीक कटे हुए
यह भी पढ़ेंःमहिला सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिसपंचामृत बनाने की विधि पंचामृत बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दूध, दही, घी, शहद और चीनी को एक साथ मिला लें। अब इस मिश्रण को भली प्रकार फेंटे। जब सभी मिश्रण बिल्कुल एक तरह का हो जाए। तब इसमें मखाने, किशमिश और नारियल के टुकड़े को डालें। इसके बाद इसमें तुलसी के पत्तों को डालकर मिलायें। तैयार है भगवान शिव का प्रिय पेय ‘पंचामृत’।