NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच के हीरे फिन एलन जिन्हें पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टी20 में शानदार शतक (137) जड़ा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और केवल 28 के स्कोर पर डेवोन कॉनवे 7 रन बनाकर हारिस राउफ का शिकार बन गए।
न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 2, जमान खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट लिया। 225 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन ही बना सकी और 45 रन से मैच हार गई।
एलन ने 62 गेंदों में खेली 137 रनों की पारी
इसके बाद एलन ने टिम सीफर्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए तेजी से 146 रन जोड़े। सीफर्ट ने 31 रन बनाए। हालांकि इसके बाद एक छोर से नियमित अंतराल पर न्यूजीलैंड के विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर से फिन एलन की विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रही। उनकी पारी का अंत 18वें ओवर में जमान खान ने किया, लेकिन तब तक एलन अपना काम कर चुके थे। एलन 62 गेंदों में 16 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 137 रनों की विस्फोटक पारी खेली। ये भी पढ़ें..IND vs AFG 3rd T20: तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम में होंगे 3 बड़े बदलाव! ये हो सकती है प्लेइंग 11