गुरुग्राम: नूंह हिंसा (Nuh violence) के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गुरुवार को पुलिस ने अरावली में छुपे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी कर पकड़ने गई पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हुई जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी। पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह जिले के नल्हड़ स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर से बृज मंडल यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान यात्रा पर हमला किया गया। इस मामले में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपियों का पता लगाने के लिए तकनीकी सहायता से लोगों से पूछताछ कर रही है।
नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने भी आरोपी के सरेंडर करने की बात कही है, लेकिन अभी तक किसी ने समर्पण नहीं किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दिन-रात एक कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। दोनों आरोपी अरावली की पहाड़ियों में छिपे हुए थे। आरोपियों के नाम मुनसैद और सैकुल हैं। सैकूल के पैर में गोली लगी है।
यह भी पढ़ेंः-झारखंड में एंबुलेंस सेवा ठप, वेतन न मिलने से 674 ड्राइवरों ने शुरू की हड़ताल
बता दें कि नूंह हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई है। इस हिंसा के चलते नूंह में 11 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि, रोजाना कर्फ्यू में ढील भी दी जा रही है ताकि लोग रोजमर्रा की जरूरी चीजें खरीद सकें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
हरियाणा
क्राइम