फीचर्ड हरियाणा

Nuh Violence: नूंह में ब्रजमंडल यात्रा की नहीं मिली अनुमति, प्रशासन ने बढ़ाई चौकसी

Brajmandal-Yatra-in-Nuh
Brajmandal Yatra in Nuh Nuh Braj Mandal Yatra: हरियाणा के नूंह-मेवात में पिछले महीने 31 जुलाई को ब्रजमंडल शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसा हुई थी। हिंसा के कारण धार्मिक यात्रा अधूरी रह गई, जिसे पूरा करने की घोषणा सर्व हिंदू संगठन ने की है। हिंदू संगठन की ओर से 28 अगस्त को ब्रज मंडल यात्रा निकाली जाएगी, इसे लेकर प्रशासन सख्त है। प्रशासन हिंदू संगठनों को धार्मिक यात्रा पर जाने की इजाजत नहीं देता है और इसे रोकने के लिए कड़े इंतजाम भी किए हैं। नूंह में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के दौरे को लेकर साउथ रेंज रेवारी आईजी राजेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई इजाजत नहीं दी गई है। हम भी आपसी समझ को खत्म कर सब कुछ नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं।' विधि-व्यवस्था के लिए तैनाती की गयी है। आपको बता दें कि इससे पहले पुलिस ने पूरे जिले की इंटरनेट सेवाएं बंद कर धारा-144 लागू कर दी है। ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: महंगाई के मुद्दे पर BJP को घेरेगी कांग्रेस, कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद ब्रज मंडल यात्रा (Nuh Braj Mandal Yatra) को देखते हुए नूंह जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं। हरियाणा पुलिस प्रदेश के 5 राज्यों के पुलिस अधिकारियों से संपर्क में है, ताकि इन राज्यों से बाहरी लोग मेवात में शामिल न हो सकें। इसके साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 57 स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। राज्य पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी सीमा पर तैनात रहेंगे। जिले में सोमवार को स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस के 1900 जवानों और वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अर्धसैनिक बलों की 26 कंपनियां तैनात की जाएंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)