Samantha Prabhu: मुंबईः साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म ’खुशी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में सामंथा के साथ अभिनेता विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई की है। इसी बीच सामंथा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है कि सामंथा जल्द ही राजनीति में कदम रखेंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सामंथा ने हमेशा किसानों का समर्थन किया है। इससे पहले भी वह अक्सर तेलंगाना के लोगों और किसानों का समर्थन करती नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं, वह तेलंगाना के हथकरघा परिधानों की ब्रांड एंबेसडर हैं। सामंथा ’भारत राष्ट्र समिति’ (बीआरएस) से जुड़ सकती हैं। हालाँकि, सामंथा या पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।View this post on Instagram
कुछ दिन पहले सामंथा ने एक पोस्ट शेयर कर ऐलान किया था कि वह बीमारी के कारण एक साल की छुट्टी ले रही हैं। सामंथा मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून बीमारी से पीड़ित हैं। इसका खुलासा उन्होंने 2022 में किया था। फिलहाल सामंथा सिर्फ अपनी सेहत पर ध्यान दे रही हैं।View this post on Instagram
ये भी पढ़ें..Shehnaaz Gill के साथ मस्ती करेंगे ‘जाने जान’ के ये एक्टर,...View this post on Instagram