प्रदेश बिहार क्राइम

बेगूसराय: कुख्यात बदमाश विक्की मिश्रा और उसके चार साथी गिरफ्तार

begusray

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में कुख्यात अपराधी विक्की मिश्रा को साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों के पास से हथियार के अलावा गांजा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों ने तेघड़ा व बीहट में हुए ज्वेलरी शॉप लूट कांड समेत कई अन्य वारदातों में अपनी संलिप्तता कबूल की है।

एसपी के निर्देश पर सदर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बनी टीम व डीआईओ की टीम ने मटिहानी थाना क्षेत्र के दियारा में छापेमारी की जहां से कुख्यात अपराधी विक्की मिश्रा और उसके साथियों को पकड़ लिया गया। एसपी अवकाश कुमार ने बुधवार को बताया कि पिछले महीने तेघड़ा एवं बीहट में ज्वेलरी शॉप में हुए लूट कांड में गिरफ्तार अपराधियों ने अपने साथियों के नाम बताए थे। जिसके बाद स्पेशल टीम उन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़ें- गौ-तस्करी के धंधे में लिप्त नेता व अधिकारियों के ठिकानों पर CBI की छापेमारी

इसी बीच मंगलवार रात गुप्त सूचना मिली कि अपराधियों को हथियार देकर घटना को अंजाम दिलाने वाला लोकाटोल निवासी कुख्यात अपराधी विक्की मिश्रा सिहमा के पथला टोल दियारा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक बंदूक, एक पिस्टल, तीन कट्टा, 19 गोली, दो खोखा, 1250 ग्राम गांजा एवं तीन मोबाइल बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान सरकार को लगाई फटकार, नवाज शरीफ को लेकर कही यह बात

गिरफ्तार अपराधियों में से जिसमें कई कांडों में फरार कुख्यात अपराधी विक्की मिश्रा के विरुद्ध मुफस्सिल थाना, लाखो ओपी, सिंघौल ओपी, मटिहानी थाना, तेघड़ा थाना, एफसीआई ओपी एवं चकिया ओपी में हत्या, लूट और हत्या के प्रयास समेत 11 मामले दर्ज थे। इसके साथ ही सिमरिया बिंद टोली निवासी पंकज महतों के विरुद्ध चार, विपिन कुमार के विरुद्ध दो एवं पंकज कुमार के विरुद्ध दो मामले दर्ज हैं। इन लोगों के साथ नगर निगम क्षेत्र के सिहमा निवासी रत्नेश कुमार उर्फ गोलू को भी गिरफ्तार किया गया है।

बदमाशों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड में भी अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। इसके अलावा इन लोगों के अन्य अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि विक्की मिश्रा अपराधियों को हथियार सप्लाई कर विभिन्न अपराधिक वारदातों को अंजाम दिलाता था।