नई दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ की। नोरा फतेही मंदिर मार्ग स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय में पेश हुईं, जहां उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई। एक अधिकारी ने कहा, नोरा फतेही सुबह करीब 11 बजे ईओडब्ल्यू की मंदिर मार्ग स्थित ब्रांच के ऑफिस पहुंचीं थी।
नोरा से आगे भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी और उन्हें दोबारा बुलाया भी जा सकता है। पुलिस नोरा के जवाबों की समीक्षा करेगी और यदि पुलिस उनके जवाबों से असहमत हुई तो उन्हें दोबारा तलब किया जाएगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडीज को 12 दिसंबर को इसी मामले में जांच में शामिल होने के लिए समन भेजा गया है। चंद्रशेखर को फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह समेत कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें..‘मैं निर्दोष हूं, ये साबित करके रहूंगी’, सारा के इस पोस्ट...
प्रवर्तन निदेशालय ने कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों और मॉडलों से चंद्रशेखर के साथ कथित संबंधों के सिलसिले में पूछताछ की है। पिछले साल अप्रैल में, चंद्रशेखर को 2017 चुनाव आयोग रिश्वत मामले से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के एक पूर्व नेता शामिल थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…