रायपुर: बेमेतरा कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कुम्हारों को राहत दी है। दीपावली के अवसर पर उन्होंने आदेश दिया है कि मिट्टी का दीया बनाने वाले ग्रामीणाें से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे मिट्टी के काम को बढ़ावा मिलेगा। डीएम ने आदेश देते हुए कहा कि दीपावली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी से दीये बनाये जाते हैं तथा इस पर्व पर बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है।
उन्होंने निर्देश दिये कि दीये बेचने के लिए आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे पसरा शुल्क के नाम पर किसी भी प्रकार की कर (टैक्स) की वसूली न की जाए। स्व सहायता समूहों, छोटे कारीगरों से कोई भी कर या शुल्क नहीं लेने एवं मिट्टी के दिए के उपयोग को प्रोत्साहित भी किया जाए।
ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने जनता की सुनी फरियाद, अफसरों को जल्द निस्तारण...
कलेक्टर बेमेतरा जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बुधवार को इस आशय के निर्देश देते हुए सभी चार जनपद पंचायत बेमेतरा, बेरला, नवागढ़ एवं साजा के सीईओ, नगरीय निकाय-बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला, परपोड़ी, देवकर, थानखम्हरिया, मारो के सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी को इसका विशेष ध्यान रखे जाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में यदि किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने आम जनता से भी यह अपील की है कि वे दीपावली के मौके पर स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार सामग्रियां खरीद कर उन्हें भी अपनी खुशियों में शामिल करने की पहल करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)