फीचर्ड राजनीति

राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' पर भड़कीं स्मृति ईरानी, बताया - ये खानदानी लक्षण...

Flying Kiss-Rahul Gandhi-Smriti Irani
Flying Kiss-Rahul Gandhi-Smriti Irani No Confidence Motion: लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की तरफ से बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मणिपुर के हालात का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया कि अहंकार में डूबी मोदी सरकार ने मणिपुर को तोड़ दिया है, दो भागों में बांट दिया है। राहुल ने कहा कि मणिपुर की सरकार ने भारत को मार डाला है। वहीं राहुल ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए यहां तक ​​कह दिया, "आप देशप्रेमी नहीं आप देशभक्त नहीं हैं बल्कि देशद्रोही हैं "

राहुल के फ्लाइंग किस को बताया खानदानी लक्षण

राहुल गांधी का भाषण समाप्त होने के बाद सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) बोलने के लिए खड़ी हुईं। स्मृति ईरानी के बोलने के कुछ देर बाद जब राहुल गांधी सदन से जाने लगे तो सत्ता पक्ष की ओर से 'बैठो और सुनो' की आवाजें आने लगीं, तभी राहुल गांधी ने पीछे मुड़कर 'फ्लाइंग किस' (flying kiss) दी। स्मृति ईरानी ने कई बार राहुल के सदन से जाने का जिक्र करते हुए उन पर हमला बोला। स्मृति ईरानी ने राहुल के फ्लाइंग किस पर बोलते हुए इसे खानदानी लक्षण बता दिया। इसके अलावा सिख दंगों, जमीन पर कब्जे, कश्मीरी पंडितों, अडानी के साथ कांग्रेस के संबंधों को लेकर गांधी परिवार पर जमकर हमला किया। ये भी पढ़ें..BJP को हराने के लिए ‘I.N.D.I.A’ और ‘PDA’ ने लिया 11 संकल्प : अखिलेश यादव

राहुल गांधी की फ्लाइंग किस की तीखी आलोचना

स्मृति ईरानी ने अपने भाषण में राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में किए गए फ्लाइंग किस की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि उनसे पहले सदन में जिस नेता (राहुल गांधी) को बोलने का मौका मिला था उन्होंने जाते-जाते फ्लाइंग किस (Flying Kiss) कर अपनी हरकत को दिखा दिया। स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि ऐसा गरिमाविहीन आचरण सदन में कभी नहीं देखा गया। ये उस खानदान के लक्षण हैं यह सदन में आज देश को पता चला है। केंद्रीय मंत्री ने हमला जारी रखते हुए कहा कि जाते-जाते एक नेता (राहुल गांधी) ने अभद्र हरकत कर बता दिया है कि महिलाओं को लेकर इनकी सोच क्या है ? हम इसका विरोध करते हैं और इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से की जाएगी। इसके बाद महिला सांसदों के एक दल ने इस हरकत की शिकायत लोकसभा स्पीकर से कर दी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)