दिल्ली Featured

एक ही फ्लाइट से नीतीश और तेजस्वी दिल्ली के लिए हुए रवाना, हलचल तेज

politics-news

पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस बीच बुधवार को दिल्ली में दोनों गठबंधनों की बैठक हो रही है। ऐसे में जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक ही विमान से दिल्ली के लिए रवाना हुए। 

फ्लाइट की तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर इन नेताओं की विमान में बैठे हुए तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नीतीश आगे बैठे हैं, जबकि तेजस्वी उनके पीछे बैठे हैं। विमान में सवार होने से पहले तेजस्वी यादव ने पटना में कहा कि देश में मोदी फैक्टर खत्म हो गया है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कहा जा रहा है कि नीतीश और तेजस्वी फ्लाइट में ही कोई बड़ा खेल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- Lok Saha Election Result 2024: नतीजों के बाद PM मोदी का रिएक्शन, जानें क्या कुछ कहा

 जेडीयू नेता केसी त्यागी ने मंगलवार को ही साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ है और आगे भी रहेगी। नीतीश कुमार के साथ एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान और उनकी पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसद भी उसी फ्लाइट में मौजूद हैं। चिराग पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह और उनकी पार्टी भाजपा के साथ हैं।

किसने  कितनी सीटें जीती

गौरतलब है कि एनडीए में शामिल जदयू ने पहली बार भाजपा से कम सीटों पर चुनाव लड़ा था। भाजपा ने 17 और जदयू ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। लोजपा (रामविलास) को पांच और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा तथा राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली थी। भाजपा और जदयू ने 12-12 सीटें जीतीं, जबकि लोजपा (रामविलास) ने पांच और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने एक सीट जीती।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)