मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। हाल में कंगना ने हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े हुए निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर अब अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए निकिता तोमर के लिए सरकार से ब्रेवरी अवार्ड की मांग की है। निकिता तोमर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी तौसीफ के लिए सभी कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। वहीं कंगना रनौत ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रया दी है और आरोपी का एनकाउंटर करने की मांग की है।
इस मामले को लेकर कंगना ने सोशल मीडिया पर कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने ट्वीट किया-'फ्रांस में जो हुआ उससे पूरी दुनिया हैरान है, फिर भी इन जिहादियों को कानून या व्यवस्था का कोई डर नहीं है न ही शर्म है। एक हिंदू छात्रा को उसके कॉलेज के बाहर दिन दहाड़े गोली मार दी, क्योंकि उसने इस्लाम में धर्मांतरण करने से मना कर दिया था। इस मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।’
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट कर निकिता तोमर की तुलना वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई और पद्मावती से की हैं। कंगना ने लिखा-'निकिता की बहादुरता रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं है। जिहादी पर उसकी हत्या का जूनून सवार था। वह उसे लगातार कहते गए अगर जिंदगी चाहती हो तो उनके साथ आ जाओ, लेकिन उसने मरना स्वीकार किया। देवी निकिता हर हिंदू महिला के सम्मान और गर्व के लिए खड़ी हुई।' इसके बाद कंगना ने अपने अगले ट्वीट में निकिता के लिए सरकार से बहादुरी अवार्ड की मांग करते हुए लिखा-'देवी निकिता ने जो किया वो जौहर से कम नहीं, वो मिट गई मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से विनती करती हूं कि देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवॉर्ड से सुसज्जित किया जाए।'
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1321284858195419137गौरतलब है कि सोमवार हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीकॉम फाइनल की छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। तौसीफ ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी का कहना है कि वह लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन वह शादी से इंकार कर रही थे। इसलिए उसने योजना बनाई कि लड़की का अपहरण करके उसका धर्म परिवर्तन करवाएगा और शादी रचाएगा। घटना को अंजाम देते समय जब लड़की ने विरोध जताया तो आरोपी ने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।