प्रदेश हरियाणा क्राइम

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा एनआईए का नकली एसीपी और उसका साथी

hariyaan

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ने एक नकली आईपीएस और उसके साथी को पकड़ा है। यह नकली आईपीएस शातिर कार चोर है। यह आईपीएस अपने आप को एनआईए का एसीपी बताता था। पुलिस ने इसके कब्जे से एनआईए का नकली आई कार्ड, नकली आधार कार्ड व अवैध असला बरामद किया। यह शातिर चोर पुलिस की वर्दी में ठगी के धंधे को सरेआम अंजमा दे रहा था। यह एनसीआर इलाके से चोरी की कारों को नॉर्थ ईस्ट पहुंचाने का काम करता था।

अपराध शाखा पुलिस के हत्थे चढ़े नकली एनआईए एसीपी ने एक-एक करके अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी की पहचान अबंग मेहताब के रूप में हुई है जबकि पुलिस ने उसके साथी कबीर खान को भी अवैध असले व फर्जी दस्तावेज के साथ दिल्ली-फरीदाबाद बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मेहताब ने पूछताछ पर बताया कि वह और उसका दोस्त कबीर एनसीआर से चोरी की कारों को मणिपुर में ले जाने का काम करते हैं। वे मणिपुर से फ्लाइट के रास्ते दिल्ली आते हैं और यहां से चोरी की कार में सवार होकर सड़क के रास्ते मणिपुर जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः-मुक्केबाज नीरज की आमिर को चुनौती, बोले-‘आपका समय और आपकी जगह’

वे प्रत्येक चक्कर लगाने के 50 हजार रुपये लेते हैं। चोरी की गाड़ी को वहां तक ले जाने में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए एनआईए का नकली आई कार्ड, रास्ते मे होटल आदि में ठहरने के लिए नकली आधार कार्ड व अपनी पर्सनल सुरक्षा के लिए अवैध असला अपने पास रखते थे। दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई के तहत नकली दस्तावेज व अवैध असला रखने के जुर्म में बुधवार रात्रि थाना सराय ख्वाजा में धारा 170,419,420,467,468,471 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। गुरुवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और चोरी की गई कारों व अन्य मुकदमों से सम्बंधित तथ्यों के बारे पूछताछ की जाएगी।