Nia Sharma Suhagan Chudail, मुंबईः टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों अपकमिंग फैंटेसी-थ्रिलर-रोमांस ड्रामा शो 'सुहागन चुड़ैल' में की शूटिंग में काफी व्यस्त है। इसके लिए एक्ट्रेस कड़ी मेहनत कर रही है। इस बीच 'सुहागन चुड़ैल' में लीड रोल निभाने वाली निया शर्मा ने राजस्थान में 50 डिग्री सेल्सियस के तापमान व चिलचिलाती धूप में शूटिंग की और बताया कि इसमें उनकी टीम ने उनकी किस तरह सहायत की। इस दौरान उनका चेहरा भी झुलस गया।
Nia Sharma: चिलचिलाती धूप में झुलस गया चेहरा
निया ने चिलचिलाती गर्मी और दुर्गम इलाकों का सामना करते हुए राजस्थान में शो के स्पेशल ओपनिंग सीक्वेंस की शूटिंग की। निया शर्मा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए, 'नागिन' फेम ने कहा: "राजस्थान की सुंदरता मुझे हमेशा आकर्षित करती है। हमारी शूटिंग के दौरान स्वादिष्ट भोजन और 50 डिग्री तापमान था। चिलचिलाती धूप में घंटों बिताने से मेरा चेहरा झुलस गया, लेकिन एक अभिनेता के रूप में, काम सबसे महत्वपूर्ण है और हर चुनौती मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करती है।
ये भी पढ़ेंः- Janhvi Kapoor ने "सुपरस्टार सिंगर 3" के कंटेस्टेंट शुभ के लिए शेयर किया करण जौहर का वीडियो मैसेज
शो का प्रीमियर 27 मई को रात 10.30 बजे होगा
निया ने आगे कहा, "मेरी टीम ने मुझे हाथ के पंखे से हवा दी और मुझे ठंडा रखा, ताकि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं। यह दर्शकों का प्यार है जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और यह इन चुनौतियों पर काबू को सार्थक बनाता है। यह सब इसके लायक है। हमारे नए शो के लिए इतना जबरदस्त उत्साह दिखाने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं और राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी के बीच हमने जो जादू पैदा किया है, उसे देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती।'' सुहागन चुड़ैल' का प्रीमियर 27 मई को रात 10.30 बजे कलर्स पर होगा।