देश फीचर्ड दिल्ली टॉप न्यूज़

केरल में NIA का बड़ा एक्शन, PFI के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

NIA

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल में गुरुवार तड़के प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की कई टीमों ने राज्य में पीएफआई के दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। राज्य के एनार्कुलम एवं तिरुवनंतपुरम स्थित पीएफआई के ठिकानों पर यह छापेमारी की गई है। पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद इस संगठन के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।

ये भी पढ़ें..जांबिया के बाद उज्बेकिस्तान में सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, कटघरे में भारतीय कंपनी

जानकारी मिली थी कि इस संगठन से जुड़े लोग दोबारा सक्रिय होकर PFI को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे थे। इससे पहले बीते कुछ माह में एनआईए के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी हुई थी जिसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सितंबर में पीएफआई के आईएसआईएस जैसे कुख्यात आतंकी संगठनों से सांठगांठ का पर्दाफाश हुआ था। जिसके बाद पीएफआई और इससे जुड़े कुछ अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

https://twitter.com/ANI/status/1608296068177092608?s=20&t=SS643LQISj8TQ39xTLdLeQ

बता दें कि पीएफआई का गठन साल 2006 में केरल में हुआ था, जिसने साल 2009 में एक राजनीतिक मोर्चा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया भी बनाया था। केरल में स्थापित कट्टरपंथी संगठन ने धीरे-धीरे पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना डेरा डाला। इसी साल सितम्बर महीने में PFI और उससे संबंधित शाखाओं को बैन कर दिया गया था। दरअसल, पीएफआई कई सालों से सक्रिय रहा है। इसका खास प्रभाव केरल और तमिलनाडु में देखने को मिला। हजारों की संख्या में लोग इस संगठन से जुडे़ और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)