
ISIS के खिलाफ एनआईए का बड़ा एक्शन
बता दें कि आईएसआईएस को भारत में पांव पसारने से रोकने के लिए एनआईए ने यह छापेमारी की है। NIA की टीम ने शनिवार सुबह तमिलनाडु में कट्टरपंथ ISIS के भर्ती मामले में संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की। कोयंबटूर में 22 स्थानों, चेन्नई में तीन और तमिलनाडु के तेनकासी जिले के कदैयानल्लूर में एक स्थान पर छापे मारे गए। तेलंगाना के हैदराबाद और साइबराबाद में पांच अन्य स्थानों पर छापे मारे गए। यहां क्षेत्रीय अध्ययन केंद्रों के माध्यम से आयोजित अरबी भाषा की कक्षाओं के आयोजन की आड़ में कट्टरपंथ को अंजाम दिया जा रहा था। ये भी पढ़ें..दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर शख्स को चाकू से गोदा, इस वजह से हुआ था विवादकट्टरपंथी गतिविधियों सोशल मीडिया पर किया जा रहा था प्रसारित
इस तरह की कट्टरपंथी गतिविधियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन प्रसारित किया जा रहा था। एनआईए (NIA raid) की जांच से पता चला है कि आईएसआईएस देश की शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने और बिगाड़ने के व्यापक उद्देश्य से देश में आतंक फैलाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। एनआईए चेन्नई ने आईपीसी की धारा 120बी, 121ए और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 13, 18, 18बी के तहत मामला दर्ज किया है।इस मामले में केस दर्ज होते ही एनआईए ने तेलंगाना और तमिलनाडु में 30 जगहों पर छापेमारी की। इस छापेमारी का मकसद ISIS से जुड़े लोगों को पकड़ना है, जिन्हें भारत में आईएसआईएस का आतंक फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले नाइन ने झारखंड मॉड्यूल से जुड़े मामले में कई राज्यों में छापेमारी की थी। इस दौरान एनआईए ने एक संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया था। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैजान अंसारी को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद यह छापेमारी की गई। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)#WATCH | NIA conducts raids at 30 locations in both Tamil Nadu and Telangana in ISIS Radicalization and Recruitment case. The raids are underway in 21 locations in Coimbatore, 3 locations in Chennai, 5 locations in Hyderabad/Cyberabad, and 1 location in Tenkasi. (Visuals from… pic.twitter.com/KcCiO7SZ6u
— ANI (@ANI) September 16, 2023