नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर देश को दहलने की बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। NIA केरल ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर सांप्रदायिक आतंकी हमलों को रोकने में बड़ी सफलता हासिल की है। आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को दोहराते हुए गृह मंत्रालय का कहना है कि NIA ने पूजा स्थलों और कुछ समुदायों के नेताओं पर संभावित आतंकी हमलों की योजना को विफल कर दिया है।
NIA ने तीन जिलों में की थी छापेमारी
खुफिया जानकारी के आधार पर NIA ने केरल के आतंकवाद निरोधक दस्ते के साथ एक संयुक्त अभियान में त्रिशूर और पलक्कड़ जिलों में तीन स्थानों पर छापेमारी की। मंगलवार को NIA ने एक आरोपी आशिफ उर्फ मथिलाकथ कोडयिल अशरफ को तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास उसके ठिकाने से सफलतापूर्वक ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन आशिफ के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के घरों पर भी तलाशी ली गई। उनकी पहचान सैयद नबील अहमद, त्रिशूर के शिया टीएस और पलक्कड़ के रईस के रूप में की गई। इन छापों के दौरान डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज़ जब्त किए गए।
ये भी पढ़ें..Pakistan: करोड़ों के घोटाले में पाक पीएम शहबाज शरीफ को बड़ी राहत, कोर्ट ने परिवार समेत किया बरी
आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए जुटा रहा था धन
ISIS मॉड्यूल चोरी-डकैती समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए धन जुटाने में लगा हुआ था। वे आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और पहले ही राज्य में कुछ समुदायों के पूजा स्थलों और नेताओं सहित कुछ प्रमुख स्थानों की रेकी कर चुके थे। इसका उद्देश्य केरल में आतंक फैलाना और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना था। एनआईए द्वारा 11 जुलाई 2023 को आईपीसी और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जांच शुरू की गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)