खेल फीचर्ड

NZ vs SA 1st Test: सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली से भी आगे निकला ये खिलाड़ी

new-zealand- kane-williamson
New Zealand vs South Africa 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज से माउंट माउंगानुई में बे ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों (केन विलियमसन और रचिन रविंद्र) ने शानदार शतक जड़ा।

कोहली से आगे निकले Kane Williamson

रचिन रविंद्र ने जहां अपना पहला टेस्ट शतक बनाया तो वहीं केन विलियमसन का ये 30वां टेस्ट शतक है। केन विलियमसन ने पिछली 9 टेस्ट पारियों में 5 शतक लगाए हैं। इसी के साथ ही वो टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट टेस्ट में अब तक 29 शतक लगाए हैं। जबकि केन विलियमसन 30 शतक के साथ उनसे आगे निकल गए हैं। सबसे ज्यादा शतक के मामले में कोहली अब चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।

रचिन रविंद्र जड़ा पहला टेस्ट शतक

बता दें कि इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान विलियमसन ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रचिन रवींद्र के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। ये भी पढ़ें..IND vs ENG: 253 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, जसप्रीत बुमराह ने लगाया विकेट का ‘सिक्सर’ वर्ल्ड कप 2023 में अपनी छाप छोड़ने वाले युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने इस दौरान अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने 189 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। जबकि Kane Williamson ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा।

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • स्टीव स्मिथ - 32 शतक (107 मैच)
  • केन विलियमसन - 30 शतक (97 मैच)
  • जो रूट - 30 शतक (137 मैच)
  • विराट कोहली - 29 शतक (113 मैच)

टेस्ट में सबसे तेज 30 शतक बनाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर-159 पारी
  • स्टीव स्मिथ- 162 पारी
  • मैथ्यू हेडन- 167 पारी
  • केन विलियमसन- 169 पारी
  • रिकी पोंटिंग-170 पारी
  • सुनील गावस्कर- 174 पारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)