नई दिल्लीः इंग्लैंड दौरे से पहले न्यूजीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। बल्लेबाज हेनरी निकोल्स इंग्लैंड दौरे पर जाने से कुछ समय पहले चोटिल हो गए। सप्ताहांत में उड़ान भरने से पहले माउंट माउंगानुई में चल रहे अभ्यास के दौरान चोट लगने के बाद निकोल्स के दाहिने कॉल्फ का स्कैन किया जाएगा। अगले एक-दो दिनों में उनकी उपलब्धता पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें..IPL 2022: जसप्रीत बुमराह ने IPL में रचा इतिहास, क्रिकेट के दिग्गजों ने दी बधाई
रिपोर्ट के अनुसार न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा,"उनका आज एमआरआई स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद उनके चोट पर स्थिति और साफ होगी। मुझे लगता है कि अगले 24 से 48 घंटे में हमें इस बात का पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।" निकोल्स कीवी की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने 46 मैचों में 40.38 की औसत से आठ शतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दोनों टीमें मई के अंत में दो अभ्यास मैचों में भी एक-दूसरे का सामना करेंगी।
बता दें कि निकोल्स न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में काफी समय से एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं, उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 40.38 के औसत से आठ शतक बनाए हैं। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में मध्य क्रम के इस बल्लेबाज ने छह मैचों में 280 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है जो न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में आया था। पिछले WTC चक्र में उन्होंने 11 मैचों में 592 रन बनाए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)